नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Stock in news: मजबूत तिमाही नतीजों का असर कंपनियों के शेयरों पर भी दिख रहा है। Narayana Hrudayalaya के शेयरों में आज सोमवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि उनके रेवन्यू में जोरदार इजाफा हुआ है। बता दें, आज सोमवार को Narayana Hrudayalaya के शेयर बीएसई में 1836 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1930 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें- फिर से इस बैंक के शेयरों का होगा बंटवारा, खबर से 2% भागा स्टॉकरेवन्यू में 20.30% का इजाफा एक्सचेंज को दी जानकारी में Narayana Hrudayalaya ने बताया है कि उनका रेवन्यू 20.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1643.79 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1366.68 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही द...