नई दिल्ली, अगस्त 11 -- कंपनियों के जून तिमाही नतीजों का असर उनके शेयरों पर भी साफ दिख रहा है। यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online Ltd) ने बीते हफ्ते जून क्वार्टर का रिजल्ट घोषित किया था। आज सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत चढ़ गया है। अपर सर्किट लगने के बाद यात्रा ऑनलाइन के शेयर बीएसई में 115.04 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। इस तेजी के बाद भी पोजीशनल निवेशकों ने राहत की सांस ली है। यह भी पढ़ें- कंपनी को मिला Rs.242.41 करोड़ काम, सुस्त शेयरों ने बदली चाल, करीब 2% बढ़ा भावजून तिमाही में कितना हुआ नेट प्रॉफिट अप्रैल से जून के दौरान यात्रा ऑनलाइन का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 15.9 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 297.50 करोड़ रुपये बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 4 करोड़ रुपये रहा था। यात्रा ऑनलाइन के रेवन्यू मे...