नई दिल्ली, जुलाई 22 -- जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। जिसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया था। जिसका असर आज इटरनल के शेयरों में भी देखने को मिला है। कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में 52 वीक हाई तक पहुंच गए थे। बीएसई में यह स्टॉक बढ़त के साथ 292 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद यह करीब 15 प्रतिशत की उछाल के साथ 311.60 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। यह भी पढ़ें- VI के शेयरों पर छोटे निवेशकों का भरोसा कायम, 1 महीने में 15% चढ़ा शेयरकंपनी के रेवन्यू में जोरदार इजाफा इटरनल ने पहली तिमाही में अच्छा रेवन्यू जनरेट किया है। ब्लिंक का रेवन्यू 2400 करोड़ रुपये रहा है। जोकि जोमैटो के रेवन्यू 2261 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। इटरनल ...