नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Vladimir Putin India Visit: भारत के मित्र देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल (गुरुवार की) शाम दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में उनके रूट और कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारी में जुटे हुए हैं। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारत दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति को पांच स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसकी व्यापक तैयारियां की गई हैं और उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति को रूस की प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस के हाईली ट्रेंड अधिकारियों के अलावा, भारत के नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के टॉप कमांडोज, स्नाइपर्स, ड्रोन, जैमर और AI मॉनिटरिं...