नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Magh Purnima Upay 2025: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि पितृ दोष से मुक्ति के लिए खास मानी गई है। यूं तो सनातन धर्म में हर पूर्णिमा तिथि का अत्यधिक महत्व है लेकिन माघ महीने की पूर्णिमा खास मानी गई है। इस साल माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ के शाही स्नान का भी संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन की महत्ता बढ़ रही है। इस साल माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025, बुधवार को है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ उपायों को करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है। जानें माघ पूर्णिमा पर पितृ दोष से मुक्ति के उपाय- 1. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा है। पूर्णिमा तिथि पर पितरों के नाम का सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना मांगे। मान्यता है ...