नई दिल्ली, जून 9 -- Jyeshtha Purnima 2025 Muhurat: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान-दान करने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु व भगवान शंकर की पूजा का विधान है। जानें ज्येष्ठ पूर्णिमा कब है और स्नान-दान का मुहूर्त व दान लिस्ट। ज्येष्ठ पूर्णिमा 2025 कब है: पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 10 जून 2025 को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर प्रारंभ होगी और 11 जून 2025 को दोपहर 01 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में ज्येष्ठ पूर्णिमा 11 जून 2025 को मनाई जाएगी। यह भी पढ़ें- मंगल-केतु इन 5 राशियों के जीवन में लाएंगे उतार-...