नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Purnia District Seats Overall Result: पूर्णिया जिले की विधानसभा सीटों कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, अमौर और बायसी कुल सात सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। रुझान आने लगे हैं। हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जिले की 7 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि महागठबंधन को दो सीटों से संतोष करना पड़ा था। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और एक सीट निर्दल के खाते में गई थी। इस बार सात में से पांच सीटें एनडीए की झोली में जा सकती हैं। लगातार एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है। दो सीटों पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम आगे है। एनडीए की पांच में से दो-दो सीटों पर भाजपा और जदयू, एक सीट पर एलजेपी को बढ़त मिली हुई है।किस सीट पर कौन सा दल आगे कसबा एलजेपी बनम...