नई दिल्ली, मार्च 9 -- Punjab Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में कुल 1746 पदों पर उम्मीदवारों की कांस्टेबल पड़ोसी पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी अप्लाई कीजिए। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा। 1261 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के हैं और 485 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के हैं। यह भी पढ़ें- UPSC CAPF से लेकर बैंक में 8,300+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी यह भी पढ़ें- एमट...