नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Punjab NEET Counselling 2025 Round 2: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (BFUHS) की ओर से पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। राउंड 2 नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 को पूरी होगी। सभी अभ्यर्थियों (पहले से रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों) द्वारा काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए सिक्योरिटी जमा 2 से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा।सिक्योरिटी राशि- 1. सरकारी कॉलेजों के लिए- 10000 रुपये 2. सरकारी कॉलेज (एससी/बीसी/पीडब्ल्यूडी)- 5000 रुपये 3. प्राइवेट कॉलेज के लिए- 2,00,000 रुपये 4. प्राइवेट और सरकारी दोनों कॉलेजों के लिए- 2,00,000 रुपये प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 5 सितंबर को जारी की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, NEET UG उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (यदि कोई हो) पर आपत्तियां दर्...