नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IPL 2026 Auction Punjab Kings squad update: आईपीएल 2026 से पहले मंगलवार को अबू धाबी में मिनी नीलामी हो रही है। आईपीएल 2025 की फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। इसके पीछे का कारण ये है कि पंजाब किंग्स के पास पहले से ही 21 खिलाड़ी हैं, जो फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए हैं। सिर्फ चार ही खिलाड़ी उनको चाहिए, जिनमें दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। पंजाब किंग्स के पर्स में साढ़े 11 करोड़ रुपये हैं।मिनी नीलामी में पंजाब किंग्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा IPL नीलामी 2026 में पंजाब किंग्स बचा हुआ पर्स- 11.50 करोड़ रुपये कुल बचे हुए स्लॉट- 4 विदेशी खिलाड़ियों के बचे स्लॉट- 2 पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा खिलाड़ी पहले से ही स्क्वॉड में हैं। स्क्वॉड तो पहले से पूरा है, ले...