नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Pune Municipal Corporation Results 2026 LIVE Updates: पुणे नगर निगम (PMC) चुनाव 2026 के लिए मतगणना चल रही है। रुझानों के अनुसार, पुणे में भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है। अजित पवार की एनसीपी 4 सीटों पर आगे है। इसी बीच, शरद पवार की एनसीपी को 5 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीट पर बढ़त हासिल है। मतदान 15 जनवरी को संपन्न हुआ था। पीएमसी शहर के जटिल बुनियादी ढांचे, शहरी रखरखाव और नागरिक सुविधाओं का प्रबंधन करता है। यह भी पढ़ें- LIVE: कांग्रेस ने BJP को पछाड़ा, 3 नगरपालिकाओं में बंपर बढ़त; ओवैसी कितने पर इस बार पीएमसी चुनाव में 41 वार्डों में 1,165 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी है। कुल 165 सीटों पर मुकाबला हो रहा है। इससे पहले, 2017 के पिछले चुनाव में 162 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 97 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्ट...