नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Amazon Prime Day Sale 2025 का दूसरा दिन, कई आकर्षक ऑफर्स और डील्स के साथ आपको सरप्राइस कर सकता है। आज फर्नीचर, किचन एसेंशियल, फिटनेस अप्लायंसेज, luggage, शूज, स्किन केयर, बॉडी केयर, क्लॉथिंग सहित तमाम अन्य प्रोडक्ट्स पर 50 से 90% का आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स, कैशबैक सहित अट्रैक्टिव EMI ऑप्शंस भी मिलेंगे। कल के बेहतरीन सेल (Amazon Sale) के बाद बहुत से प्रोडक्ट्स का स्टॉक कम हो चुका है, इसलिए ज्यादा इंतजार न करें और शानदार डील्स का फायदा उठाएं। Puma, Adidas, campus जैसे ब्रांड्स के जूतों पर 50 से 85% तक का आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा आपको अन्य एडीशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे। आप जिम जाते हैं या रनिंग करते हैं, या फिर किसी भी फिटनेस एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करते हैं, तो स्पोर्ट्स शू लेन...