नई दिल्ली, जून 27 -- PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी की फाइनल आंसर-की जारी होने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की समयसीमा 26 जून को समाप्त होने के बाद रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) अब जल्द ही राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जारी करने वाला है। पीटीईटी के 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स में दाखिला चाह रहे परीक्षार्थी वीएमओयू पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीटीईटी रिजल्ट इस सप्ताह कभी भी घोषित किया जा सकता है। अभ्यर्थी ptetvmoukota2025.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कैसे और कहां करें चेक - ptetvmoukota2025.in पर जाएं। - पीटीईटी रिजल्ट पर क्लिक करें। - अपने...