नई दिल्ली, जुलाई 2 -- PTET Topper List : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट ptetvmoukota2025.in पर जारी कर दिया गया है। दो वर्षीय बीएड कोर्स की पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में जयपुर जिले के नितेश गढ़वाल ने टॉप किया है। जबकि इंटीग्रेटेड बीए बीएड कोर्स के एंट्रेंस में बालोतरा के जगदीश चौधरी व बीएससी बीएड में बाड़मेर के सुमित टॉपर रहे हैं। परिणाम जारी होने के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने टॉपरों से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा- 'आज जयपुर स्थित क्षेत्रीय केन्द्र, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में पीटीईटी 2025 परीक्षा का परिणाम विधिवत रूप से घोषित किया। इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से टेलीफोन के माध्यम से संवाद...