नई दिल्ली, जून 10 -- Rajasthan PTET Exam : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने 15 जून 2025 को आयोजित होने जा रही पीटीईटी परीक्षा से पहले टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि सभी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पीटीईटी वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज से संबंधित दस्तावेज 10 जून से 30 जून के बीच अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड प्रिंसिपल को एसएमएस द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। राज्य में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए काउंसलिंग रिजल्ट के तुरंत बाद शुरू होगी। ऐसे में वीएमओयू ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे जरूरी सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर जरूर उपलब्ध कराएं ...