नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Bharat Coking Coal IPO: मेनबोर्ड आईपीओ भारत कोकिंग कोल पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है। आईपीओ ग्रे मार्केट में जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है उससे निवेशकों का उत्साह दोगुना हो चुका है। आईपीओ आज सुबह 10.14 मिनट तक के डाटा के अनुसार 39.48 गुना सब्सक्राइब किया गया चुका था। भारत कोकिंग कोल आईपीओ को सबसे अधिक रिटेल कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया है। यहां आईपीओ को अबतक 29.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्यूआईबी में 1.49 और एनआईआई में 119.60 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें, भारत कोकिंग कोल आईपीओ 9 जनवरी को खुला था। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। यह भी पढ़ें- 15 जनवरी को बंद रहेगा शेयर बाजार, अचानक क्यों हुई BSE और NSE में छुट्टीक्या है प्राइस बैंड? भारत कोकिंग कोल आईपीओ...