नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- PSU बैंकों के शेयर सोमवार को सत्र के दौरान 4% तक चढ़ गए। ऐसा वित्त मंत्रालय की उस योजना की खबर के बाद हुआ, जिसमें अगले चरण के PSU बैंकों के मर्जर की रणनीति तैयार की जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा अप्रैल या मई में होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मर्जर एक साथ नहीं बल्कि 2-3 चरणों में होगा। फिलहाल 12 PSU बैंक हैं और सरकार का लक्ष्य इन्हें मिलाकर सिर्फ 6-7 बड़े बैंक बनाना है। योजना के अनुसार, पहले 1-2 छोटे बैंकों का आपस में मर्जर किया जा सकता है, और फिर उन्हें SBI या PNB जैसे बड़े बैंकों में मिला दिया जाएगा। कुछ बैंकों को सीधे भी बड़े बैंकों में मिलाया जा सकता है।मर्जर की वजह क्या है? सरकार का यह कदम पिछले तीन साल में PSU बैंकों के बेहतर मुनाफे से प्रेरित है। अब ये बैंक पहले की तरह सरकार से पूंजी के लिए नि...