नई दिल्ली, मार्च 14 -- पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम के साथ पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के एक लीग मैच में एक अजीब घटना घटी। बाबर आजम मैदान पर एक समय पर इतना डर गए कि उनको पता नहीं चला कि उनके पास क्या आ गया। दरअसल, ये सब कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच हुए मैच के दौरान हुआ, जब बाबर आजम फील्डिंग सेट कर रहे थे तो उसी समय स्पाइडर कैम उनके पास आ गया, जिसे देख वे किसी बच्चे की तरह डर गए।  स्पाइडर कैम की हरकत ने बाबर आजम को डरा दिया, क्योंकि उनको लगा था कि किसी चीज से उन पर हमला हुआ है। जिस समय बाबर आजम के साथ ये घटना घटी, उस समय वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल उनके साथ खड़े थे। स्पाइर कैम बाबर आजम के पीछे थे, लेकिन जैसे-जैसे बाबर आजम आगे बढ़ रहे थे तो कैमरा भी आगे चल रहा था, लेकिन बाबर आजम रुक गए और कैमरा उनके चेहरे के पास आकर र...