नई दिल्ली, मई 15 -- आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे जोस बटलर अब प्लेऑफ मुकाबलों में गुजरात टाइटंस के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। जीटी के लिए ये एक बड़ा झटका है। बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस खेलेंगे। इस बारे में जल्द ही गुजरात टाइटंस की तरफ से औपचारिक ऐलान हो सकता है। मेंडिस पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे लेकिन उसके स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट गए थे। पाकिस्तान को ठेंगा दिखाते हुए अब वह पीएसएल के बाकी मैचों के लिए वहां नहीं जाएंगे। श्रीलंकन वेबसाइट 'न्यूजवायर' के मुताबिक, गुजरात टाइटंस जल्द ही रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर कुसल मेंडिस के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर देगी। वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे। पीएसएल में मेंडिस...