नई दिल्ली, जनवरी 9 -- पाकिस्तान डींगे हाकता रहता है पीएसएल का। उसे दुनिया की बेस्ट क्रिकेट लीग तक बताने का हास्यास्पद दावा करता है। आईपीएल से भी ऊपर। लेकिन क्या दोनों लीग में कोई तुलना भी है? वित्तीय आधार पर तो दूर तलक कोई तुलना नहीं है। पाकिस्तान सुपर लीग ने 2026 के सीजन से पहले विस्तार किया है और 2 नई फ्रेंचाइजियों को जोड़ा है। उसके लिए बाकायदा बोलियां लगीं। पीएसएल की फ्रेंचाइजी को जितने में खरीदा गया, उतना तो आईपीएल की फ्रेंचाइजी बस कुछ चुनिंदा स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च कर देती हैं। ओजेड डिवेलपर्स ने सियालकोट की फ्रेंचाइजी को 65.6 लाख डॉलर में खरीदा। वहीं अमेरिका स्थित एविएशन और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े एफकेएस ग्रुप ने हैदराबाद को 62 लाख डॉलर में खरीदा। अब जरा भारतीय रुपये में इनकी कीमत देख लीजिए। सियालकोट फ्रेंचाइजी की कीमत...