नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आयोजन हो रहा है और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल खेला जा रहा है। ऐस में पाकिस्तान के कमेंटेटर अक्सर आईपीएल की बात करते हैं। हालांकि, भारतीय कमेंटेटर पीएसएल का जिक्र तक नहीं करते। यही कारण है कि पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैच के दौरान प्रेंटेशन सेरेमनी में दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा एक अवॉर्ड की घोषणा करते समय पीएसएल की जगह आईपीएल का जिक्र कर बैठे और इसके लिए उनको ट्रोल किया जा रहा है। रमीज राजा के पीएसएल को आईपीएल कहने वाली वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि बुड्ढा सठिया गया है। तमाम यूजर ये भी लिख रहे हैं कि ये आईपीएल की पावर है। Budha sathya gaya hai—...