नई दिल्ली, मई 13 -- PSEB Punjab board 12th Result 2025,pseb.ac.in: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSBE) कल 14 मई 2025 को कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) पर दी गई जानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा का रिजल्ट कल 14 मई को जारी किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर दोपहर 3 बजे के बाद उपलब्ध होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड 12वीं की परिक्षाए 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष पंजाब बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 93.04% रहा ...