नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- क्या आप आप भी लंबे समय से जूते लेने का सोच रहे हैं, परंतु बजट की वजह से हमेशा रुक जाते हैं, तो ये एक अच्छा मौका है। इस समय Amazon PUMA के जूतों पर दे रहा है 50 से 70% तक ऑफ। साथ ही कैशबैक और अन्य बैंक ऑफर्स जैसी सुविधाएं भी हैं। Puma के टॉप रेटेड कैजुअल जूतों को अब आप आधे से कम दाम पर ऑर्डर कर सकते हैं। ऑफिस जाना हो या कॉलेज या कहीं आउटिंग प्लान कर रहे हों, ये जूते आपके लिए बेस्ट रहेंगे। तो ज्यादा न सोचें मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Puma के इस वॉकिंग शू को कैजुअल आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें। इसके अलावा वॉकिंग और एक्सरसाइज के दौरान ये पैरों को कंफर्टेबल रहने में मदद करेगा। इसमें अच्छा ग्रिप है, जिससे रनिंग और जॉगिंग के दौरान चोट लगने का खतरा बेहद कम होता है। यह स्टेबिलिटी मेंटेन करने में मदद करता है और ...