नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Polo T-shirts लड़कों की फर्स्ट चॉइस है। इसे डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर और यहां तक कि कैजुअल आउटिंग और हाइकिंग, पार्टी में भी कैरी कर सकते हैं। खासकर गर्म मौसम में पोलो टी शर्ट शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होते हैं। साल का सबसे बड़ा सेल लाइव हो चुका है। Great Indian Festival Sale के मौके पर T-Shirts की वैरायटी पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध मिल जाएंगे। इस समय आप इन्हें MRP से आधे से कम दाम में खरीद सकते हैं। तो ज्यादा इंतजार न करें, इससे पहले कि प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टॉक हों, इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Amazon Brand का ये कॉटन पोलो टी शर्ट मैंडरिन कॉलर में आएगा। इस प्लेन पोलो टी-शर्ट का लुक काफी अट्रैक्टिव है, जिसे कैजुअल वियर के तौर पर कभी भी कैरी किया जा सकता है। कंफर्टेबल होने के साथ ही इन्हें जींस या ट्राउजर के स...