नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- premanand Mahraj Latest Pravachan: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज की हर एक बात से लोग कनेक्ट फील करते हैं। उनके प्रवचन से ही लोगों को अपने ढेर सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। एकांतित वार्तालाप के दौरान प्रेमानंद महाराज सभी के प्रश्नों का जवाब देते हैं। इस दौरान वो ऐसी बातें बताते हैं जिसे अमल में लाने से जिंदगी की कई बाधाएं दूर हो सकती हैं। हाल ही में एकांतित वार्तालाप के दौरान एक महिला श्रद्धालु ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या नाम जाप करना स्वार्थ नहीं है? मुक्ति और मोक्ष के लिए ये करना स्वार्थ ही तो है। इस पर प्रेमानंद महाराज ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया है। उनके जवाब को नीचे विस्तार से पढ़ें।करें भगवान के नाम का जाप प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ये विचार गलत है। हम स्वार्थ के लिए ही करें। अमृत ...