नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Premanand Maharaj Talks About Death: वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन के माध्यम से कई ऐसी बातें कहते हैं, जिससे कई लोग खुद को कनेक्ट कर पाते हैं। प्रवचन के दौरान एकांतित वार्तालाप के दौरान प्रेमानंद महाराज एक-एक करके हर किसी के सवालों के जवाब देते हैं। एक प्रवचन के दौरान इस श्रद्धालु ने उनसे मृत्यु से जुड़ा सवाल किया। सवाल था कि मृत्यु के समय हमसे यहां पर क्या छूटता है और हमारे साथ क्या वापस जाता है? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बड़ी ही प्यारी बात कही है। उनके जवाब को जानने के लिए नीचे विस्तार से पढ़ें...मृत्यु के बाद साथ जाती हैं ये 3 चीजें वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का कहना है कि भगवन नाम यदि लिया है। पुण्य किए हैं और पाप किए हैं। ये 3 चीजें साथ जाती हैं। किया हुआ तुम्ह...