नई दिल्ली, जून 14 -- predeledraj2025.in , BSTC Result 2025 : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का रिजल्ट कुछ देर में जारी होगा। परीक्षार्थी predeledraj2025.in पर जाकर रोल नंबर व जन्मतिथि की डिटेल्स डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शाम 5 बजे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय परिसर से रिजल्ट जारी करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.कैलाश सोडाणी भी मौजूद रहेंगे। वीएमओयू द्वारा एग्जाम का रिजल्ट परीक्षा के 13 दिन में जारी किया जा रहा है। 1 जून को दो पारियों में प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया था।। प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 860 केंद्र बनाए गए थे।BSTC Result 2025 How to Check : कैसे चेक करें बीएसटीसी रिजल्ट स्टेप 1- आधिकार...