नई दिल्ली, जून 14 -- predeledraj2025.in , BSTC Result 2025 : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी predeledraj2025.in पर जाकर रोल नंबर व जन्मतिथि की डिटेल्स डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं। पहले तीनों स्थान पर बेटियों का कब्जा रहा। सीकर की सीमा गोस्वामी ने किया टॉप। बाड़मेर की पूजा भाकर दूसरे और अजमेर की अनुप्रिया राठौड़ तीसरे स्थान पर रहीं। 1 जून को दो पारियों में प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया था।। प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 860 केंद्र बनाए गए थे।Direct LinkBSTC Result 2025 How to Check : कैसे चेक करें बीएसटीसी रिजल्ट स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं। स्टेप 2- Pre DElEd Result 2025 लिंक पर...