नई दिल्ली, मई 31 -- June Pradosh Vrat Dates 2025: भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है। इस व्रत में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की कृपा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और संतान सुख मिलता है। साथ ही सुख-समृद्धि व सौभाग्य में वृद्धि होती है। जानें जून महीने में प्रदोष व्रत कब-कब है। जून महीने का पहला प्रदोष व्रत कब है: हिंदू पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि 08 जून को सुबह 07:17 मिनट पर प्रारंभ होगी और 09 जून 2025 को सुबह 09:35 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि मान्य होने के कारण प्रदोष व्रत 08 जून 2025 को रखा जाएगा। इस दिन रविवार होने के कारण रवि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। यह भी पढ़ें- 1-30 जून तक का समय मेष से लेकर मीन राश...