नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Pradosh Vrat 2026: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व होता है। ये हर महीने में दो बार पड़ता है। पहला व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखी जाती है तो वहीं महीने का दूसरा प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष में होती है। इस साल जनवरी के महीने में दो नहीं बल्कि 3 प्रदोष व्रत पड़ने वाले हैं। खास बात ये है कि ये व्रत जिस दिन पड़ता है उसे उसी नाम से जाना जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर सोमवार को ये व्रत पड़े तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस व्रत का संबंध भगवान शिव से हैं। इस खास दिन पर भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती को पूजा जाता है। जनवरी के महीने में पड़ने वाले दूसरे प्रदोष व्रत की तारीख को लेकर लोगों को में काफी कन्फ्यूजन है। लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि ये व्रत कल या परसों (16 या 17 जनवरी) रखा जाएगा? अगर आप भी इसे ...