नई दिल्ली, जून 6 -- Pradosh Vrat June 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है, इस दिन भगवान भोलेनाथ की अराधना का विशेष महत्व है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। इस दिन शिवजी पर जल चढ़ाने से मनचाहा वर मिलता है। हर माह में कृष्ण पक्ष और शुल्क पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है। प्रदोष व्रत से धन, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ज्येष्ठ माह में प्रदोष व्रत 8 जून 2025 को रखा जाएगा।प्रदोष व्रत तारीख- हिंदू पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि 08 जून को सुबह 07:17 मिनट पर प्रारंभ होगी और 09 जून 2025 को सुबह 09:35 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि मान्य होने के कारण प्रदोष व्रत 08 जून 2025 को रखा जाएगा।...