नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Paush Pradosh Vrat 2025: कल यानी 17 दिसंबर को साल का आखिरी प्रदोष व्रत है। बता दें कि इस व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। दरअसल ये व्रत भगवान शिवजी और मां पार्वती को समर्पित होता है। इस व्रत को लेकर मान्यता है कि इसे रखने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को पूरे विधि-विधान से करने पर भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल का अंतिम प्रदोष व्रत पौष महीने में पड़ेगा। ये व्रत इस महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ने वाला है। चलिए नीचे विस्तार से जानिए इस व्रत का शुभ मुहूर्त क्या है। साथ ही इस व्रत की आसान सी पूजा विधि को भी समझेंगे।प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत आज रात यानी 16 दिसंबर को 11:57 मिनट से होगी। इसका समा...