नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Pradosh Vrat 2025: हर महीने के कृष्ण व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 25 अप्रैल 2025 को है। शुक्रवार होने के कारण इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। मान्यता है कि शुक्र प्रदोष व्रत करने से शिव कृपा से जीवन में सुख-सौभाग्य व संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है। इस दिन भक्त शिव कृपा पाने के लिए न केवल शिव पूजन करते हैं बल्कि उपवास भी रखते है। जानें शुक्र प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, महत्व, मंत्र, भोग व विधि- शुक्र प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 2025- वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 25 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर प्रारंभ होगी और 26 अप्रैल 2025 को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में शुक्र प्रदोष व्रत 25 अप्रै...