नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Pradosh vrat ke din shivling per kya chadhana chahiye: हर महीने की कृष्ण व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है। भाद्रपद माह के कृ्ष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 20 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन बुधवार होने के कारण बुध प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का विधि-विधान से पूजन करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा शिवलिंग पर इस दिन कुछ चीजों को अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजें चढ़ाने से जातक को सुख-समृद्धि के साथ मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। बुध प्रदोष व्रत के पुण्य प्रभाव से जातक की संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूर्ण होती है। जानें प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर क्...