नई दिल्ली, मई 7 -- Shukra Pradosh Time, 9 मई को शुक्र प्रदोष व्रत: मई महीने में शुक्रवार के दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जो शुक्र प्रदोष कहलाएगा। पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि 9 मई, 2025 को दपोहर 02:56 बजे प्रारम्भ होगी, जिसका समापन 10 मई, 2025 को शाम 05:29 बजे तक होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्र प्रदोष के दिन शिव पूजन करने व व्रत रखने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण हो सकती है। शुक्र प्रदोष की पूजा संध्या के समय की जाती है। आइए जानते हैं शिव पूजन का मुहूर्त व विधि- शिव पूजन संध्या मुहूर्त: शाम 07:01 से 09:08 पी एम तक पूजा की अवधि- 02 घण्टे 06 मिनट्स यह भी पढ़ें- वट सावित्री व्रत कैसे रखें, जानें मुहूर्त व विधि यह भी पढ़ें- बुध मेष राशि में, 22 मई तक इन 3 राशियों को लाभ ही लाभ पूजा-विधि: स्नान करने के बाद साफ वस्त्...