नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Sawan ka Dusra Pradosh Vrat 2025: सावन का दूसरा प्रदोष व्रत अगस्त के महीने में रखा जाएगा। श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन दूसरा प्रदोष व्रत पड़ रहा है, जो महादेव को समर्पित है। प्रदोष व्रत बुधवार को पड़ रहा है। इसलिए ये प्रदोष व्रत बुध प्रदोष व्रत कहलाएगा। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत आराधना की जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से मनोकामना पूर्ति का वरदान प्राप्त होता है। इसलिए आइए जानते हैं सावन के दूसरे प्रदोष पूजा की विधि, उपाय और शुभ मुहूर्त-सावन का दूसरा प्रदोष व्रत कब है? जानें डेट, मुहूर्त- त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - 06 अगस्त, 2025 को 02:08 पी एम बजे त्रयोदशी तिथि समाप्त - 07 अगस्त, 2025 को 02:27 पी एम बजे यह भी पढ़ें- 27 जुलाई को हरियाली तीज, जानें कब तक पूजा करना रहे...