नई दिल्ली, मार्च 23 -- Chaitra Pradosh 2025 date, चैत्र प्रदोष व्रत कब है?: 27 मार्च, बृहस्पतिवार को चैत्र प्रदोष व्रत रखा जाएगा। चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत पड़ रहा है, जो भोले बाबा को समर्पित है। गुरुवार के दिन पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना होगी। धार्मिक मान्यता है कि चैत्र प्रदोष व्रत रखने से मनोकामना पूर्ति का वरदान प्राप्त होता है। आइए जानते हैं चैत्र प्रदोष पूजा की विधि, मंत्र, उपाय और शुभ मुहूर्त- यह भी पढ़ें- कब शुरू होगा चैती छठ? जानें डेट व पूजा विधि यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि में कब करें कलश की स्थापना? जानें डेट मुहूर्त व सामग्रीशुभ मुहूर्त त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - मार्च 27, 2025 को 01:42 बजे त्रयोदशी तिथि समाप्त - मार्च 27, 2025 को 23:...