नई दिल्ली, जून 7 -- Pradosh Muhurat: 8 जून, रविवार को जून का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा। ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रवि प्रदोष व्रत पड़ रहा है, जो भोले बाबा को समर्पित है। रविवार के दिन पड़ने के कारण इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। पंचांग के अनुसार, रवि प्रदोष व्रत के दिन शिव योग बन रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना होगी। धार्मिक मान्यता है कि रवि प्रदोष व्रत करने से मनोकामना पूर्ति का वरदान प्राप्त होता है। आइए जानते हैं रवि प्रदोष पूजा की विधि, मंत्र, उपाय और शुभ मुहूर्त-कल रवि प्रदोष पर 02 घंटे का शिव पूजन मुहूर्त: प्रदोष पूजा मुहूर्त - शाम 07:18 बजे से रात्री 09:19 बजे तक अवधि - 02 घण्टे 01 मिनट त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - जून 08, 2025 को 07:17 ए एम त्रयोदशी तिथि समाप्त - जून 09, 2025 को 09:35 ए एम ...