नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Pradosh 2025 Upay Som Pradosh ke Upay: हर महीने में प्रदोष का व्रत, जो भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस साल कार्तिक महीने का दूसरा प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को 3 नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन विधि-विधान के साथ शाम के समय शिव जी की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष की संध्या पर शिव जी के 108 नाम पढ़ने से भोले का आशीर्वाद बरसता है साथ ही जीवन की दिक्कतें भी दूर हो सकती हैं। इसलिए सुख-समृद्धि के लिए कल सोम प्रदोष की शाम में पढ़ें शिव जी के 108 नाम-कल प्रदोष की शाम करें ये खास शिव उपाय, होगा लाभ ही लाभॐ महाकाल नमःॐ रुद्रनाथ नमः यह भी पढ़ें- 3 नवंबर को सोम प्रदोष व्रत, जानें शिव पूजन का उत्तम समयॐ भीमशंकर नमःॐ नटराज नमःॐ प्रलेयन्कार नमःॐ चंद्रमोली नमःॐ डमरूधारी नमःॐ चंद्रधारी नमःॐ भोलेना...