नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Pradosh Muhurat: इस साल श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन सावन का अंतिम बुध प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस दिन पूरे विधि-विधान से महादेव की उपासना की जाएगी। प्रदोष की पूजा संध्या में प्रदोष काल में करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का आखिरी प्रदोष व्रत रखने व इस दिन शिव परिवार के पूजन से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। संतान की कामने के लिए भी ये व्रत रखा जाता है। आइए जानते हैं सावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर पूजा के शुभ मुहूर्त, मंत्र, पूजा-विधि व उपाय-आज सावन के आखिरी प्रदोष पर 2 घंटे का शिव पूजन मुहूर्त त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 06, 2025 को 02:08 पी एम त्रयोदशी तिथि समाप्त - अगस्त 07, 2025 को 02:27 पी एमप्रदोष पूजा मुहूर्त - 07:08 पी एम से 09:16 पी एम अवधि - 02 घण्टे 08 मिनट्स यह भी प...