नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- PPU UG Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना की ओर से आज 23 सितंबर, 2025 को पीपीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पीपीयू की आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.in के जरिए कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तय की गई है। चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 26 सितंबर 2025 को जारी की जाएगी। नामों की वैलिडेशन प्रक्रिया 26 सितंबर से 27 सितंबर, 2025 तक की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन राउंड के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आवेदन कर सकते हैं, या वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्हें पहले एडमिशन नहीं दिया गया था। साथ ही, जिन उम्मीदवारों का एनरोलमेंट पहले किसी कारणवश छूट गया है या जि...