नई दिल्ली, अगस्त 7 -- PPU LLB Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने अपने 3-वर्षीय और 5-वर्षीय दोनों एलएलबी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज गुरुवार से यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल ppup.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तय की गई है। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/संशोधन 19 अगस्त 2025 को कर सकते हैं। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 21 अगस्त को सफल और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगी। 3-वर्षीय और 5-वर्षीय दोनों एलएलबी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया 25 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत आवेदन करें और सुनिश्चित करें कि अंतिम समय सीमा से बचने के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सही तरीके से जमा कि...