नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ppup exam calendar 2026 : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने साल 2026 के लिए बड़ा शैक्षणिक अपडेट जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, एमएड, एलएलबी, बीए-एलएलबी और सभी वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा तिथियों के साथ-साथ रिज़ल्ट जारी होने की संभावित समय-सीमा भी घोषित कर दी है। यह पहला मौका है जब विवि ने इतने विस्तार से पूरा परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, जिससे लाखों विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई और तैयारी रणनीति तय करने में बड़ी मदद मिलेगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने यह कैलेंडर कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जारी किया। कुलपति ने कहा कि छात्रहित सर्वोपरि है और समय पर परीक्षा व परिणाम सुनिश्चित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। उनके मुताबिक, कैलेंडर पब्लिश होने से विद्यार्थि...