नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सनातन धर्म में देवी-देवताओं को रोज पूजना काफी शुभ माना जाता है। इसी के साथ पूजा में कुछ चीजों को शामिल करना अत्यंत ही जरूरी होता है। मान्यता है कि रोली-चंदन के अलावा अगर हर दिन भगवान को पुष्प अर्पित किया जाए तो घर में सौभाग्य आता है। साथ ही भगवान खुश होकर सारी मनोकामनों को पूरा करते हैं। वहीं शास्त्रों में पूजा वाले फूल को लेकर कई तरह के नियम होते हैं। इसे तोड़ने से लेकर चढ़ाने तक कई ऐसे नियम हैं जो बहुत कम लोगों को ही पता होते हैं। एक सवाल है जिसे लेकर कई लोग कन्फ्यूज होते हैं और वो सवाल है कि पूजा वाले फूल भगवान को धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं?भगवान को ऐसे चढ़ाएं फूल हिंदू धर्म मान्यता के हिसाब से भगवान को चढ़ाए जाने वाले फूल कभी भी वासी नहीं होने चाहिए। साथ ही इन्हें धोकर चढ़ाना बिल्कुल भी सही नहीं होता है। माना जा...