नई दिल्ली, जून 23 -- गर्मी में आरामदायक कपड़ों को प्रायोरिटी देना महत्वपूर्ण है, पर स्टाइल को पूरी तरह नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता! ऐसे में पोलो टी शर्ट एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में कैजुअल वियर के तौर पर पोलो टी शर्ट कैरी करना एक अच्छा आईडिया है। ये आरामदायक और स्टाइलिश हैं, जिसे ऑफिस वियर से लेकर कैजुअल आउटिंग और पार्टीज में कैरी किया जा सकता है। वहीं इन पोलो टी शर्ट्स पर amazon 60% तक का डिस्काउंट दे रहा, यानी आप इन्हें आधे से कम दाम में खरीद सकते हैं। तो आइए यहां हमारे साथ एक्सप्लोर कीजिए पोलो टी शर्ट (polo t-shirt) के बेस्ट ऑप्शंस। Van heusen की कॉटन टी शर्ट को 60% कॉटन और 40% पॉलिएस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस प्लेन पोलो टी-शर्ट का लुक काफी अट्रैक्टिव है, जिसे कैजुअल वियर के तौर पर कभी भी कैरी क...