इस्लामाबाद, अगस्त 1 -- आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ग्रामीणों ने लश्कर के आतंकी को अपने आसपास से भगा दिया। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रिजवान हनीफ था, जोकि पीओके के कुइयां गांव में अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ एक आतंकी के मारे जाने के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए गया था। गांववालों और परिवार के लोगों ने उसका विरोध करते हुए खूब लात और घूसे मारे, जिसके बाद उसे भागने पर मजबूर होना पड़ा। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में रिजवान हनीफ का आमना-सामना कुइयां गांव के रहने वाले लोगों से हो गया। इस दौरान हनीफ के बॉडीगार्ड्स भी उसके साथ ही थे। ग्रामीण इस बात से काफी नाराज थे कि आतंकी हनीफ वहां उनके बीच में क्या कर रहा है। उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके चलते हनीफ को...