नई दिल्ली, मई 4 -- पहलगाम आतंकी हमले की घटना को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं और दिन गुजरने के साथ ही पाकिस्तान की घबराहट बढ़ती जा रही है। भारत की सख्त चेतावनियों और ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान अब 'वॉर मोड' में आ चुका है। सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना की संभावित कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने POK में बंकरों की खुदाई शुरू कर दी है। आम नागरिकों के घरों को खाली कराकर उन्हें सैन्य चौकियों में बदला जा रहा है।युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है और खैबर पख्तूनख्वा जैसे संवेदनशील इलाकों में वॉर सायरन तक लगाए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने POK में गुप्त बंकर तैयार किए हैं, जहां आम नागरिकों की संपत्तियों को कब्जा कर सैन्य ठिकानों में बदला जा रहा है। गिलगित-बाल्टिस्तान के युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। भा...