नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर ना केवल भारत में गुस्सा है बल्कि पाकिस्तान में भी एक तबका गुस्से में है और हिन्दुस्तान से मांग कर रहा है कि वह पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर कब्जा करे और वहां पनप रहे आतंक का खात्मा करे। इस बीच, भारत ने पड़ोसी पर सख्त ऐक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के हुक्मरान बौखला गए हैं। भारत एवं पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर भारत के आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन वहीं के लोग अब शहबाज सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल, PoK के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने कहा है कि सैलानियों पर हमले कर पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाय...