नई दिल्ली, जून 10 -- चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Poco एक बार फिर भारतीय मार्केट में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी अपनी F7 सीरीज को जल्द देश में लॉन्च कर सकती है, जिसमें दो पावरफुल मॉडल- Poco F7 और Poco F7 Ultra शामिल होंगे। इस सीरीज की खास बात यह होगी कि भारत में आने वाले वेरिएंट्स में इंटरनेशनल मॉडल्स की तुलना में बेहतर बैटरी और दमदार स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं। Poco इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सीरीज के टीजर शेयर किए हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च की डेट जल्द सामने आ सकती है। Flipkart पर इन स्मार्टफोन्स के लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, हालांकि अभी तक फीचर्स को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी के इंडिया हेड, हिमांशु टंडन ने भी Poco F7 Ultra की झलक पहले ही दे दी थी। यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने सस्ते कर दि...