नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने हाल ही में F7 Pro और F7 Ultra को ग्लोबली लॉन्च किया है। अब खबर है कि ये दोनों फोन जल्द भारत में भी एंट्री मारने वाले हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर एक दिखी एक ताज़ा लिस्टिंग से पता चलता है कि वेनिला Poco F7 भारत में लॉन्च की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि Xiaomi का सब-ब्रांड इस साल मई या जून में पोको F7 लॉन्च कर सकता है। एक्सपर्टपिक की रिपोर्ट के अनुसार, पोको F7 मॉडल नंबर 25053PC47I के साथ BIS वेबसाइट पर दिखाई दिया है। रिपोर्ट में जोड़े गए लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फोन को सोमवार को सर्टिफिकेशन मिला है। हालांकि, लिस्टिंग में हैंडसेट के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा, फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।...